राष्ट्र मंदिरों की परिकल्पना सात निष्ठाओं—आत्मनिष्ठ, व्यक्तिनिष्ठ, समष्टिनिष्ठ, धर्मनिष्ठ, कर्मनिष्ठ, ज्ञाननिष्ठ, भक्तिनिष्ठ एवं राष्ट्रनिष्ठ—के समन्वय पर आधारित है। इसका मुख्य उद्देश्य सतत ज्ञान-हस्तांतरण व्यवस्था को विकसित करना है। राष्ट्र मंदिर को 24 घंटे खुला रखने और इस दौरान सनातन धर्म (संस्कृति) के गूढ़ सिद्धांतों का प्रसार करने का विचार है। यह पहल केवल धार्मिक जागरूकता ही नहीं बढ़ाएगी, बल्कि लोगों को आध्यात्मिक, नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों से भी गहराई से जोड़ेगी, जिससे भारत के संदर्भ में राष्ट्र की व्यावहारिक एवं जीवंत संकल्पना विकसित होगी।
इसके लिए एक सुव्यवस्थित और रोचक कार्यक्रम तैयार किया गया है—7 दिनों का, 24×7 = 168 घंटे का विस्तृत आयोजन—जिसमें वैदिक ज्ञान, साधना, संवाद, कला-संगीत और लोकसेवा के विविध सत्र सम्मिलित होंगे, ताकि हर निष्ठा का सार जन-जन तक पहुँच सके।
धर्मस्य तत्वं निहितं गुहायां,
महाजनो येन गतः स पन्थाः॥
महाभारत, शांति पर्व (109.10–12 )
भावार्थ
धर्म का मूल तत्व बहुत सूक्ष्म और गूढ़ है। इसे केवल नियमों, तर्कों या ग्रंथों से पूर्णतः समझा नहीं जा सकता।
धर्म का सही स्वरूप उस मार्ग में झलकता है जिस पर महान पुरुष चलते हैं, क्योंकि वे अपने आचरण से धर्म को मूर्त रूप देते हैं।
सुबह 4:00-5:00: प्रातः स्मरण, (53 मिनट) ओम् मंत्र जप (शांत ध्यान के साथ)।
सुबह 5:00-6:00: महामृत्युंजय मंत्र (43 मिनट), महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र (13.11 मिनट)
सुबह 6:00-7:00: आरती (05.32 मिनट), सुन्दरकाण्ड पाठ(56.50 मिनट)
सुबह 7:00-8:00: हनुमान चालीसा पाठ (04.17 मिनट) , चालीसा एवं स्तुतियाँ, (शिव, पार्वती, ब्रह्मा), प्रवचन
सुबह 8:00-9:00: गीता सार (01.07.00 मिनट),
सुबह 9:00-10:00: प्रवचन -उपनिषद – (शिवोपनिषद, रुद्रोपनिषद, अथर्वशिरा उपनिषद, कालाग्निरुद्र उपनिषद, दक्षिणामूर्ति उपनिषद)
सुबह 10:00-11:00: प्रवचन -वेद-पुराण-स्मृति
सुबह 11:00-12:00: प्रवचन -दर्शन – सहिंता-जीवन शैली-ज्योतिष (आयुर्वेद-योग-सहिंता)
दोपहर 12:00-1:00: श्रीरामचरितमानस का सस्वर पाठ करना
दोपहर 1:00-2:00: सामूहिक भजन - नृत्य
दोपहर 2:00-3:00: प्रवचन -कथाएं – (शिव कथा, श्री राम कथा, भागवत कथा, महाभारत, सत्य नारायण कथा.......)
दोपहर 3:00-4:00: प्रवचन -कथा लगातार......
शाम 4:00-5:00: सामूहिक भजन – नृत्य-भक्तमाला-दासबोध
शाम 5:00-6:00: प्रवचन -नीति-ब्रह्मसूत्र-बोध-गौमाता-निरुक्त-गीता
शाम 6:00-7:00: संध्या वंदन एवं आरती (53 मिनट) और भजन।
शाम 7:00-8:00: हनुमान चालीसा पाठ (04.17 मिनट), सुन्दरकाण्ड पाठ(56.50 मिनट), इतिहास/प्रवचन/रचनाकार......
शाम 8:00-9:00: इतिहास/प्रवचन/रचनाकार (मीरा, बुद्ध, स्वामी रामसुखदास, स्वामी दयानंद, स्वामी अवधेशानंद, साध्वी ऋतंभरा...)
रात 9:00-10:00: श्री शिव रुद्राष्टकम (08.57 मिनट), चालीसा, स्तुतियाँ / स्त्रोत्र.......
रात 10:00-11:00: स्तुतियाँ / स्त्रोत्र
रात 11:00-12:00: महामृत्युंजय मंत्र (43 मिनट),
रात 12:00-1:00:, कर्मकाण्डमहत्त्व, साधना पथ, धर्मसूत्र (गौतम धर्म सूत्र, बौधायन धर्म सूत्र,, वसिष्ठ धर्म सूत्र, आपस्तम्ब धर्म सूत्र, विष्णु धर्म सूत्र, हिरण्यकेशि धर्मसूत्र, वैखानस धर्मसूत्र, शंख धर्म सूत्र)
रात 1:00-2:00:ब्राह्मण ग्रन्थ (गोपथ ब्राह्मण, ऐतरेय ब्राह्मण, शतपथ ब्राह्मण) वैदिक कर्मकांड
रात 2:00-3:00: स्तुतियाँ / स्त्रोत्र
रात 3:00-4:00: ओम् मंत्र जाप और प्रातः ध्यान।